एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932

रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली, नवागंतुक चौकी प्रभारी भारत सिंह तोमर नें हाल ही में पुलिस चौकी गेगासों थाना सरेनी रायबरेली की कमान संभाली हैं, जिससे समाज के अराजकतत्तों में अभी से भय व्याप्त हो गया जिससे आम जन मानस में खुशी का माहौल है प्रभारी निरीक्षक महोदय महोदय नें समाज के वरिष्ठ और सम्मानित लोगों से तथा मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए कहा की जो समस्याएं ज्यों का त्यों बनी हुई है उनका निवारण जल्द कर दिया जाएगा भय मुक्त समाज एवं हर फरियादीयों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। चौकी प्रभारी निरीक्षक महोदय ने कहा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोकशी,जुआ, सट्टा, स्मैक और अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल नहीं होने देंगे अगर ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वंही क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने व गड़बड़ी करने की मनसा रखने वालों पर सख्त कारवाही होगी तथा समस्त पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में गस्त तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना इंचार्ज सरेनी श्री संजय कुमार जी गस्त के दौरान अपनी समस्त टीम के साथ चौकी गेगासों पंहुचे उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि आप हमारा साथ दो तो हर समस्या का निराकरण सरलता पूर्वक किया जा सकता है।