एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली, लालगंज फतेहपुर हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक UP 36T3207 ने बाइक सवार अमन उर्फ ऋतिक पुत्र विजयपाल उम्र 22 वर्ष को गेगासों और गंगागंज के मध्य कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई अमन गेगासों से अपने घर पूरे बारिन गेगासों जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक बाइक अपाचेUP33 BC7204 के ऊपर चढ़ा दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।