Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
Reporter Om Prakash Singh
*शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, फिर किया इनकार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
बलिया।19वर्षिय युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में है। जब युवती शादी करने की बात कहती है। तो आरोपी इधर उधर की बाते करते हुए टालमटोल करने लगता है। थक हार कर युवती ने अपने साथ हुए ज्यादती को परिजनों से बताया। इसके बाद परिजनों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला नही सुलझा। मामले में पीड़िता के माँ ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी का झांसा देकर बीते एक वर्ष से शारीरिक संबंध बना रहा था। लेकिन जब युवती युवक से शादी करने की बात करती, तब वह शादी के नाम पर टालमटोल करने लगता है। युवती आरोपी युवक को समझा बुझाकर परेशान हो गई। जिसके बाद वह युवक से दूरी बनाने लगी। लंबे समय तक युवती युवक का शारीरिक शोषण बर्दाश्त करती रही। लेकिन युवक के आदतों में बदलाव नहीं हुआ। युवती ने तंग होकर परिवार को आपबीती बताई। जिससे युवती के परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। बेटी के साथ हो रहे ज्यादती की शिकायत लेकर पीड़िता के मां ने शिकायती पत्र बैरिया पुलिस को दी।बैरिया पुलिस ने दुष्कर्म, का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।