एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट अमित कुमार सरेनी रायबरेली

वन माफियाओं का बोलबाला दिनदहाड़े हरियाली में चल रहा आरा
सरेनी रायबरेली। एक तरफ राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार प्रगति के विनाश को रोकने के लिए तरह-तरह की मुहिम चलती है वही प्रकृति के दुश्मन हरियाली को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि इस भीषण कर्म में हरे पेड़ पौधे ही बढ़ते टेंपरेचर को कम करने में मददगार साबित हो रहे हैं फिर भी चंद रुपए की खातिर ये ठेकेदार प्रगति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आखिर इन हरे भरे पेड़ों को इन ठेकेदारों से कैसे मिलेगी निजात क्योंकि सूचना के बाद भी वन विभाग व पुलिस विभाग मौके पर नहीं पहुंचती है। मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम सिंघौर तारा कंपोजिट विद्यालय के पास का है, जहां हरे भरे नीम के पेड़ों को काटकर जमीन डोज कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो लकड़ी ठेकेदार ले देकर मामले को कर लेते हैं डील।