Editor in chief Yashpal Singh contact no 9369773932
रानीगंज बाजार के युवा व्यापारी की हृदयगति रुकने से मौत
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया। उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य और रानीगंज बाजार के युवा व्यापारी पंकज कुमार गुप्ता 25 का हृदय गति रूक जाने से सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर रानीगंज बाजार के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।उद्योग व्यापार मंडल ने एक शोक सभा आयोजित की। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। शोक सभा में रोशन गुप्ता जितेन्द्र सर्राफ आदित्य शर्मा अल्ताफ़ गोलू त्रिलोकी सोनी लखन जी गुप्ता संदेश शर्मा रिंकू केशरी सतेन्द्र गुप्ता प्रकाश मौर्य आदि व्यापारी शामिल रहे।