एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
लालगंज कोतवाली के कोतवाल संजय कुमार पत्रकारों से हुए रूबरू
रिपोर्ट मनदीप कुमार
लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली का चार्ज संभालते ही कोतवाल संजय कुमार ने पत्रकारों को बुलवाकर शिष्टाचार भेंट करके पत्रकारों से हुए रूबरू । आपको बता दें कि लालगंज कोतवाली का चार्ज संभालते ही कोतवाल संजय कुमार ने कस्बे में जाम लगने की समस्या को लेकर शक्ति दिखाई है जिससे कुछ ही दिनों में लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने से छुटकारा मिलेगा। इसी के साथ-साथ कोतवाल ने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहेगा तो काम करने में बहुत ही आसानी होगी। इसी के साथ-साथ मीडिया व पत्रकार बंधुओ ने भी कहा कि कोई भी घटना या सूचना मिलने पर आपको जल्द से जल्द सूचित किया जाएगा। कोतवाल ने कहा कि लोगों को अपनी बात कहने में आकर बताने में डरने की जरूरत नहीं है वह अपनी बात बिना डरे बता सकते हैं जिससे पुलिस उनकी पूरी मदद कर सकेगी।