Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया। शादी विवाह का लग्न का आगाज शुरू हो चुका है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की नजर हर उस संदिग्ध पर है जो इन दिनों काले कारनामों को अंजाम देते है। इसी के मद्देनजर बैरिया पुलिस द्वारा बकुल्हा रेलवे क्रासिंग पर की गई नाकाबंदी पर एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में अंग्रेजी शराब की पेटिया रखी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिकअप में कुल 100 अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब छः लाख है। चालक से पूछताछ की तो वह इस शराब का कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा पाया। बैरिया पुलिस ने रविवार की रात पिकअप पर लदी करीब छह लाख रुपये मुल्य के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में गोदाम संचालिका के साथ ही दो सेल्समैनों पर केस दर्ज किया है।
थाने के एसआई सुशील कुमार दूबे इलाके में चक्रमण कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर बकुल्हा रेलवे क्रासिंग की ओर जा रही पिकअप पर पड़ी। छानबीन में उस पर लदी शराब की करीब सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पिकअप चालक रेवती थाना क्षेत्र के नवकागांव (मांझा) निवासी मारकडेंय सिंह यादव को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने बताया कि शराब की खेप चक्की चांददियर में संचालित प्रमिला सिंह के गोदाम के सेल्समैन पंकज कुमार व ऋषि कुमार के कहने पर शराब की खेप को टोला फत्तेराय से घाघरा नदी के रास्ते नाव से बिहार बेंचने जा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से दो कागजात बरामद हुए। इसकी जांच आबकारी इंस्पेक्टर मनोज यादव से करायी गयी। उनका कहना है कि बिना आदेश के शराब गोदाम से लेकर जाना गैरकानूनी