Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया। रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एन. कृष्णन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह ने रानीगंज बाजार में फर्जी ढंग से आरक्षण टिकट बनाने वाले साइबर कैफे संचालक आनंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपी के पास से 19 टिकट, कम्प्यूटर व 40 हजार रुपये नकद के साथ ही प्रतिबंधित साफ्टवेयर ‘़गदर’ का उपयोग करते पकड़ा गया। उसके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।
बताया कि आरोपी रानीगंज बाजार में रुद्रा कंप्यूटर नाम से साइबर कैफे चलाता है।