Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया। बैरिया की बदहाल विद्युत व्यस्था की गूंज अब लखनऊ में सुनाई देगी।बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल यहां की बदहाल बिजली व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे। वे ऊर्जा मंत्री से बैरिया की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे। जनपद में विद्युत संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्सों में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है।कई गांवो में ट्रांसफार्मर जला हुआ है।कहीं पोल टूट कर गिर पड़ा है तो कहीं बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं। लेकिन विभाग इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा है।बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश अंचल ने बताया कि डबल इंजन की सरकार मे बिजली विभाग के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं।दर्जनों गांव में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।बिजली विभाग के अधिकारी उपजिलाधिकारी तक का फोन नही उठा रहे हैं।विधायक अंचल ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने लोगों को लालटेन युग में ला दिया है।कहा कि बैरिया में ध्वस्त हो चुकी बिजली व्यस्था का मामला आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे।