एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932

रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली, मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम पोस्ट सिंघौर तारा का है जहां सैकड़ो साल पुराना शमशान घाट,स्नान घाट, मौनी आश्रम, श्रृंगी ऋषि आश्रम जाने का मार्ग लगभग 8 महीने से बंद है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है सौ यात्रा गांव के अंदर से निकाली जाती है जो पूर्ण रूप से अनुचित है। जिससे ग्रामीण लोग सौ यात्रा को रोक देते हैं इसी कारण से गांव के लोगों और क्षेत्र के लोगों में लड़ाई झगड़ा फौजदारी होने की पूर्ण आशंका बनी हुई है। शव यात्रा निकालने हेतु गांव के लोगों व क्षेत्र के लोगों में लड़ाई झगड़ा हो रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा आकर कड़ी मशक्कत व समझा बूझाकर शव यात्रा तो निकलवा दी जाती है, किन्तु मामला गंभीर बना हुआ जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है मामले की शिकायत उसी समय जब रास्ता बंद हुआ था उप जिलाधिकारी महोदय लालगंज तथा संबंधित अधिकारियों को की गई थी मामले की जांच हल्का लेखपाल,नायब तहसीलदार, कानूनगो से की गयी थी, संबंधित अधिकारी नाप कर सार्वजनिक मार्ग को चिन्हित भी कर गए थे अभी तक मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज दिनांक 02. 07.2024 ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सरेनी से मुलाकात की, अब देखना यह है कि मामले का निस्तारण कब होता है जिसे आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण हो सके।