Editor in chief yashpal singh
Report om prakash singh
बलिया।बैरिया के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सोमवार को गोपालनगर, शिवाल के बाढ़ पीड़ितों के हालात की जानकारी ली।ग्राउंड जीरो पर उतरकर वह सबसे पहले गोपालनगर टांडी व शिवाल के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचे और उनका दर्द साझा किया।वहां उन्होंने 53 बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री एवं सहायता राशि बांटी। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया और कहा कि। आगे भी राहत कार्य जारी रहेगा।सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर व शिवाल के वाशिंदे इस समय भीषण बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं। दियरांचल के लोगों को घाघरा की प्रलंयकारी बाढ़ का सामना हर साल करना पड़ता है। जिससे दर्जनों परिवार के सामने हर साल अपना जीवन फिर शुरू करने की चुनौती होती है।बाढ़ के कारण पीड़ितों के पास अनाज तक नहीं बच पाता। इस भारी नुकसान को गंभीरता से लेते हुए राकेश सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत किट उपलब्ध कराया जिसमे दाल, चावल, गेहूं का आटा व अन्य अनाज, सब्जियों से लेकर बच्चों के लिए बिस्किट पैकेट, कपड़े का समावेश है।मौके परउपजिलाधिकारी बैरिया सुनिल कुमार, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ ही बैरिया प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण यादव उपस्थित रहे।