एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना शुक्रवार को मूर्त रूप लिया। एस टी एस प्राइवेट आई टी आई कालेज बैरिया में कुल 33 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा ने टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार वर्मा राजू वर्मा विद्याशंकर वर्मा नीलू गुप्ता आलोक कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।