एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट जितेंद्र सविता
लालगंज ,रायबरेली।
उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूं तो अपने सख्त निर्णय एवम् जबरन कब्जा करने वाले दबंग प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर ठोस कार्रवाई के रवैया से जानें जाते हैं वहीं उनके जिम्मेदार अधिकारी उन्हीं के पार्टी मेंबरों की बात को सुनकर करते हैं अनसुना आए दिन ऐसी घटनाएं संज्ञान में आती हैं जहां पर शासन प्रशासन केवल उचित कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को विलंब की श्रृंखला में डाले रहते हैं और पीड़ित न्याय की आस में सिर्फ इंतजार करता रहता है। एक ऐसा ही मामला जनपद रायबरेली के लालगंज कोतवाली अंतर्गत सूदन खेड़ा, आचार्य नगर का प्रकाश में आया है जहां बीजेपी बूथ अध्यक्ष अवधेश कुमार की जमीन पर पास में ही रह रहे पड़ोसियों ने लंबे अरसे से कब्जा कर रखा है जिसकी सूचना पीड़ित अवधेश कुमार ने तहसील समाधान दिवस तथा थाना समाधान दिवस पर जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया परंतु अभी तक उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला जिससे परेशान होकर पीड़ित अवधेश कुमार एक बार फिर न्याय की आस में जिलाअधिकारी कार्यालय के चौखट पर प्रार्थना पत्र के जरिए उन्हें उपरोक्त मामले से अवगत कराया जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके, क्योंकि पीड़ित अवधेश कुमार का कहना है कि मैं उपरोक्त मामले में लगभग सालों से परेशान हूं मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं जो भीषण गर्मी में महज छोटे से कमरे में अपना जीवन यापन किसी तरीके से कर रहे हैं मैंने पाई पाई जोड़कर एक छोटा सा प्लाट खरीदा था जिसे मैं बनवाना तो चाह रहा हूं पर विपक्षी बनवाने नहीं दे रहे हैं और जब भी मैं बनवाने का प्रयत्न करता हूं तो मेरे पड़ोसी यानी विपक्षी मेरे परिवार के साथ गाली–गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हैं जिसकी सूचना मैंने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को दी फिर भी अभी तक कोई संतोष जनक कार्रवाई आज तक नहीं हुई। कृपया मेरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारी उचित निर्णय लें जिससे मुझे न्याय मिल सके बस मेरी यही प्रार्थना है।