एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
मों 9369773932
हर खुशी के मौके पर लगाए जाये पेड़, पर्यावरण प्रहरी को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट -अमित कुमार
दिनांक 17.8.24 को स्वामी सूर्यप्रबोध परमहंस इ.का.अनंगपुरम रालपुर रायबरेली में विद्यालय के संस्थापक पूज्य भास्कर स्वरूप जी महाराज द्वारा अपने प्रेरणादायक कार्यों से सम्पूर्ण समाज में अपना विशिष्ट स्थान बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने की श्रंखला मे आज रमईपुर खुर्द ग्राम सभा मूसापुर रायबरेली के निवासी श्री भगवान दीन को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।भगवानदीन जी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है।इन्होंने अकेले ही सैकड़ो पीपल बरगद के वृक्ष लगाए हैं।
इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि यद्यपि ये पढे़ लिखे नहीं हैं फिर भी अपने कार्य के प्रति समर्पण से सारे समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं।बच्चों को इनसे प्रेरणा लेकर वृक्ष लगाने का व्रत लेना चाहिए।हम प्रकृति का संरक्षण करें।
इस अवसर पर सन्तोष त्रिपाठी सतीश कुमार सिंह रवीन्द्र शर्मा कमल श्रीवास्तव देवेन्द्र प्रताप सिंह सन्तोष शुक्ल शारदा बख्श सिंह बृजेश सिंह दिनेश शंकर आकाश पटेल प्रीती तिवारी प्रतिमा मौर्या श्वेता सिंह रश्मि शुभी त्रिवेदी दिव्यांशी बाजपेयी प्रखर मिश्र प्रखर बाजपेयी आरती अग्निहोत्री आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई।