एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।एससी और एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर भारी विरोध प्रदर्शन किया।पूर्व विधायक सुभाष यादव के नेतृत्व में हजारों बसपाई बसपा का झंडा लहराते हुए बैरिया की सड़क पर उतरे हैं।यह तस्वीर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा सकती है।बसपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की।सुभाष यादव ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।इस अवसर पर सुभाष यादव ने कहा बहुजन समाज पार्टी दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले लगभग 50 फीसदी आरक्षण में किसी भी तरह की कटौती या छेड़छाड़ संविधान के खिलाफ है।इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर महफूज आलम जनार्दन राम ददन राम मनोज राम वीरेंद्र वर्मा प्रभुनाथ राम गोपाल राम शत्रुघ्न जलेश्वर पासवान पिंटू भारती रामबाबू सुनील कुमार राम ,सुनील राम प्रधान उदय राम जी सत्येंद्र कुमार व विधानसभा अध्यक्ष सुनील पासवान के साथ हजारों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।