एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया।बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने रविवार को बैरिया स्थित शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने व किसी नेता पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि शहीद स्मारक शक्ति प्रदर्शन करने या एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने का केन्द्र नही है।उन्होंने ऐसे लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी शक्ति को संग्रहित कर जनता की सेवा में लगाएं। कहा कि जब पूरा बैरिया शहिदों को नमन कर रहा था तो कुछ भाजपाई अलग ही राग अलाप रहे थे।उनके सारे बेतुके सुर शहिदों के परिजनों को पीड़ा, और शहिदों का अपमान है उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल रही है। पिछडे़ व दलित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों का आरक्षण छीना है। कहा कि भाजपा सरकार लोगो के साथ भेदभाव कर रही है। संविधान और आरक्षण को नुकसान पहुंचा रही है। अपने लोगों को लाभ देने के लिए कुर्सी पर बैठाने का खेल खेल रही है। इसमें न तो संविधान की व्यवस्था और न ही आरक्षण की नियमावली का पालन हो रहा है।भाजपा सरकार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी रोकने में विफल रही है।