
एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
मों 9369773932
रिपोर्ट चंद्रेश यादव
सरेनी रायबरेली। खड़े डंम्फर में रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर बस के आगे का पोर्शन टूटा आपको बता दें की मामला रविवार की सुबह लगभग पांच छः बजे का बताया जा रहा है जब बांदा फतेहपुर मार्ग पर गेगासो पुल के पास रोड के किनारे डंम्फर खड़ा था खड़े डंपर में रोडवेज बस ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर हालांकि मिली जानकारी के अनुसार घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है वही मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है पूरा मामला सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो का बताया जा रहा है