एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह

बलिया। जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल रानीगंज में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। स्कूल की प्रधानाचार्य खान सर ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। बताया कि पूरे दिन श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कथाएं सुनायीं गयीं। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। मटकी डेकोरेशन, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण का स्वरुप धारण कर कृष्णलीला की सुंदर प्रस्तुति दी। छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति से शिक्षकों, अभिभावकों सहित अतिथि भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर डी सिंह राणा प्रताप सिंह शहाबुद्दीन सिद्दीकी सुषमा सिंह बबिता सिंह अश्वनी सिंह अंशिका सिंह आदि उपस्थित रहे।