एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
सिर झुकाकर नमन… रामगोविंद चौधरी व दयाशंकर सिंह ने दी अर्थी को कंधा,जयप्रकाश अंचल ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
बलिया। मुन छपरा की मिट्टी से लेकर विधानसभा तक का सफर,तय कर चुके जिले के राजनीति के क्षितिज पर उभरे सर्वाधिक चमकदार सितारे डॉ भोला पाण्डेय का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया।उनके पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने मुखग्नि दी।इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसजन सहित तमाम दलों के हजारों शुभचिंतकों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके पूर्व लखनऊ स्थित उनके आवास पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल उनके आवास पर पहुँच श्रद्धासुमन अर्पित किए और अर्थी को कंधा दिया।अंतिम संस्कार के समय पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी भी मौजूद रहे।