एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ मों 9369773932
ससुराल वालों ने महिला को जान से मारने का किया प्रयास ग्रामीणों ने बचाई जान
रिपोर्ट मनदीप कुमार/अमित कुमार
सरेनी रायबरेली। ससुराल वालों का हैवानियत भरा चेहरा आया सामने। जहां एक तरफ योगी सरकार महिलाओं के लिए नए-नए नियम बना रही है ताकि महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार से उनको छुटकारा मिल सके पर लाख कोशिशें के बावजूद भी महिलाओं के ऊपर हो रहे हैं अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ताजा मामला सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे नेवल का है। जहां पर चंदा देवी पत्नी लाल बहादुर यादव निवासी पूरे नेवल सिंघौर तारा ने गंगागंज चौकी में लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि आज दिन शनिवार को समय लगभग 11:30 बजे मेरे ससुराल वालों ने चारों तरफ से खिड़की दरवाजे बंद करके मेरा गला दबा दिया तेज आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दौड़कर दरवाजा तोड़कर महिला की जान बचाई। महिला ने बताया कि मैं 7 माह की गर्भवती भी हूं मेरे ससुराल वालों ने मुझे जान से मारने की पूरी कोशिश की है पर गांव वालों की मदद से मैं बचपाई हूं। वहीं महिला ने गंगागंज चौकी में शिकायत पत्र देकर घटना से अवगत कराया और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई।