एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ मों 9369773932
रिपोर्ट अमर सोनकर
किसी भी राम भक्त को राम के दर्शन करने के लिए नहीं खर्च करना पड़ेगा एक भी रुपये
लालगंज रायबरेली। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा किसी भी राम भक्त को राम के दर्शन करने के लिए अब नहीं खर्च करना पड़ेगा एक भी रुपये। क्योंकि समाजसेवी राजेंद्र प्रताप सिंह ( रजनीश भैया) निवासी ग्राम झाबर हरदोई पट्टी लालगंज रायबरेली द्वारा लगभग डेढ़ साल से निशुल्क राम भक्तों के लिए प्रत्येक माह अपने खर्चे पर लोगों को भगवान राम के दर्शन कराते हैं। आपको बता दें कि ऐ वही राजेंद्र प्रताप सिंह है जिन्होंने जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ा था जिसमें लोगों ने राजेंद्र प्रताप सिंह को काफी मत दिया था। वहीं जब इस विषय में राजेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं राम भक्तों के लिए जो राम के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए प्रत्येक महीने निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराता हूं ताकि उन्हें भगवान राम के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और मुझे यह सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है कि जब लोग कहते हैं कि आपने यह बहुत अच्छा कार्य किया जो लोगों को राम के दर्शन निशुल्क में ही करा देते हैं ऐसा बहुत काम ही लोग कर पाते हैं। या कहे तो या वही लोग कर सकते हैं जिनके हृदय में राम के प्रति सच्ची श्रद्धा और भावना होती है। वहीं राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह अठारहवीं बस यात्रा है जो राम भक्तों को राम के दर्शन कराने के लिए आई है। राजेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह सेवा निरन्तर चलती रहेगी। आपको बता दें की इस बार ग्राम कनकापुर पलिया व बेलौली के भक्तों ने सबसे पहले सरयू स्नान किया जिसके बाद समाजसेवी राजेंद्र प्रताप सिंह ने राम भक्तों को राम से लिखा हुआ गमछा व सुंदरकांड की पुस्तक भेंट की उसके बाद राम भक्तों ने राम के दर्शन किए। । वही समाजसेवी राजेंद्र प्रताप सिंह की राम भक्तों ने भूरि भूरि प्रशंसा की और अपना आशीर्वाद भी दिया।
