एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ मों 9369773932
ऐहार टोल टैक्स पर टोल कर्मचारियों ने मैजिक चालक से की मारपीट व मैजिक में की तोड़फोड़
लालगंज रायबरेली। इस समय रायबरेली जनपद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दें कि रायबरेली जनपद में आए दिन अनेकों घटनाएं सामने आती रहती हैं। वही एक ताजा मामला रायबरेली जनपद के लालगंज स्थित ऐहार टोल प्लाजा का है जहां पर टोल कर्मचारियों ने सवारी से भरी मैजिक में तोड़फोड़ की वहीं सूत्रों की माने तो मैजिक चालक को भी टोल कर्मचारियों ने जमकर पीटा। वही मैजिक चालक ने बताया कि टोल कर्मचारियों ने टोल टैक्स को लेकर मैजिक में जमकर तोड़फोड़ की और मारा पीटा भी जिसमें मुझे और सवारियों को भी छोटे आई हैं। वही मैजिक चालक ने लिखित शिकायत पत्र देखकर लालगंज पुलिस को घटना से अवगत कराया है अब देखना यह होगा कि लालगंज पुलिस टोल कर्मचारियों के ऊपर कड़ा रुख अख्तियार करती है या मामले को सुलह समझौता कर निपटा दिया जाता है।