एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट अमर सोनकर
गंगा नदी में उतराता मिला अधेड़ का शव लोगों में मचा हड़काम
लालगंज रायबरेली। शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में मचा हड़कंप खबर रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र के खजूर गांव से है जहां पर गंगा नदी में अधेड़ का शव लोगों ने उतराता देख लोगों में हड़कंप मच गया। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला शव की पहचान जितेंद्र कुमार दीक्षित पुत्र रमा शंकर दीक्षित निवासी जनेवा कटरा के रूप में हुई है। पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खजूर गांव का है।