एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ समस्यात्मक खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9369773932
रिपोर्ट यूपी फास्ट 24 न्यूज़
गेगासों चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की सक्रियता से बच गई युवक की जान
सरेनी रायबरेली।कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत आज रायबरेली में उस समय सही साबित हुई जब एक युवक पत्नी से आए दिन हो रहे झगड़े से परेशान होकर गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा था तभी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया जिससे युवक की जान बच गई पूरा मामला यह है कि पुलिस के साथ नीली शर्ट में खड़े इस युवक को देखिए इसका नाम निर्भय सिंह है रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र के निहस्था गांव का रहने वाला है निर्भय आज घर से नाराज होकर निकला और परिजनों से कहा कि अब दोबारा घर नहीं आएंगे इतना कहकर घर से निकल कर करीब 20 किलोमीटर दूर गेगासों गंगा घाट पर पहुंचने के पहले घर को फोन लगाया और कहा कि मैं गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा हूं इतना कहने के बाद फोन काट दिया परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया इसके बाद सरेनी कोतवाली की गेगासो पुलिस चौकी को सूचना दी गई पुलिस बिना देरी किए तत्काल गंगा घाट पर पहुंच गई तभी पुलिस को नीली टी शर्ट पहने एक युवक तेजी से गंगा नदी के किनारे की तरफ जाता दिखाई पड़ा । परिजनों के द्वारा बताई गई पहचान के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने पहचान लिया और दौड़कर उसे गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने से बचा लिया ।पुलिस की सक्रियता से आखिरकार इस युवक की जान बच गई ,निर्भय ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर मां और उससे झगड़ा करती रहती है जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया था ।