एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।निःस्वार्थ भाव से ग़रीब असहाय की सेवा का संकल्प लें चुके समाजसेवी/भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए चांद दियर पंचायत के यादव नगर निवासी बाढ़ पीड़ित वीरेन्द्र चौधरी के मौत कि जानकारी होते ही सूर्यभान सिंह ने वीरेन्द्र चौधरी के मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की औऱ तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।साथ ही आगे भी हर सम्भव सहायता की भरोसा दिया।बताते चलें कि सूर्यभान सिंह का पुत्र बीमार है।लखनऊ स्थित एक अस्पताल में वे अपने पुत्र का इलाज करा रहे हैं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक बाढ़ पीड़ित वीरेन्द्र चौधरी की मौत हो गई है तो तत्काल आर्थिक सहायता अपने सहयोगी मुकेश सिंह व रामबली यादव से भिजवाया। वही सूर्यभान सिंह ने बाढ़ पीड़ितों का आह्वान किया है कि जो भी बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं, और उन्हें भोजन की समस्या है मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। उनके लिए भोजन की व्यवस्था करना मेरी जिम्मेदारी होगी। सूर्यभान सिंह ने स्पष्ट किया है कि बाढ़ पीड़ितों को मैं हर संभव सहायता उपलब्ध कराऊंगा। प्राकृतिक आपदा रोकने की क्षमता तो मुझमें नहीं है, किंतु कष्ट कम से कम हो और उन्हें बेबसी का सामना न करना पड़े।