एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932/7522005134
रिपोर्ट – अमित कुमार
सरेनी रायबरेली,समाज में अपनी सेवाओं से लोगों के हृदय में स्थान बना लेने वाले व्यक्तियों के सम्मान की जो परम्परा स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इ.का.अनंगपुरम रालपुर रायबरेली के संस्थापक स्वामी भास्कर स्वरूप जी ने प्रारम्भ की है उसी श्रंखला में आज श्रीमती मुन्नी बाजपेयी पत्नी श्री बाजपेयी निवासी पूरेगोपाल रायबरेली का सम्मान स्वामी सूर्य प्रबोधपरमहंस इ.का.अनंगपुरम रालपुर रायबरेली के प्रांगण में छात्र छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में बडे़ प्यार दुलार में पली बढ़ी बेटी जब विवाह के बाद अपनी ससुराल आई तो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए जिस त्याग और स्नेह से परिवार में समायोजन किया वह प्रशंसनीय है।श्वसुर की रुग्णावस्था में निरन्तर उनकी सेवा का जो व्रत लिया था उसका निर्वहन लगातार कई वर्षों तक किया जो आज की पीढी़ के लिए एक उदाहरण है।आज के भौतिक वादी जीवन में जब रिश्तों में अधिकतर दूरियां महसूस की जाती हैं ऐसे समय में ऐसे लोगों का सम्मान कर समाज को एक संदेश दिए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर लालगंज सेपधारे राजेश फौजी,सूबेदार साहब, सन्तोष त्रिपाठी, सतीश कुमार सिंह दिनेश शंकर कमल श्रीवास्तव बृजेश सिंह प्रतिमा मौर्या श्वेता सिंह आरती दीक्षित शुभी रश्मि यादव रश्मि दिव्याँशी बाजपेयी शारदा बख्श सिंह प्रखर मिश्र सन्तोष शुक्ल आकाश पटेल आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को बढा़या।विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्तोष त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।