एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932/7522005134

रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया।जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चकिया पंचायत के जमालपुर निवासी खुशी वर्मा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।खुशी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में जश्न का माहौल है. गांव के लोग बधाई देने के लिए खुशी के घर पर पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले गांव का नाम किसी ने इस तरह रोशन नहीं किया था. कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल पाने वाली खुशी ने कहा कि मेडल मिलना मेरे लिए एक सपने जैसा है, मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी. बताती है कि आगे पीएचडी करना है और असिस्टेंट प्रफेसर बनने का मेरा सपना है.। श्री सुदिष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्ट पुरी की सत्र 2023-24 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की एम ए मनोविज्ञान की श्रेष्ठता सूची में जमालपुर निवासी खुशी वर्मा जिन्होंने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है खुशी आर्मी के रिटायर्ड विनोद वर्मा की बेटी हैं. उन्होंने बिना ट्यूशन या कोचिंग के विश्वविद्यालय में एम ए मनोविज्ञान में टॉप कर अपने माता-पिता, कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है. उनके इस उपलब्धि ने उन्हें अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना दिया है.