Editor in chief yashpal singh up fast 24 news
रिपोर्ट– प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
रायबरेली, 19 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। यहां उन्होंने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय आदि चल रही व्यवस्थाओं की तैयारियों को देखा।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में लोगों की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्था पूरी करा ली जाए। स्नान करने के स्थान पर नदी में बेरिकेडिंग करा ली जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। पर्याप्त मात्रा में नाव और गोताखोर लगाए जाएं। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। कपड़े बदलने के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया जाए। पर्याप्त संख्या में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए। महिला और पुरुष शौचालयो का अलग अलग निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वाहनों के पार्किंग स्थल का पहले से ही चिन्हांकन कर लिया जाये और नियमित कतारों में ही वाहनों को खड़ा करने का निर्देश दिया जाए। मेले के दिन लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जरूरी सूचनाएं लगातार दी जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ हर समय उपस्थित रहे। विद्युत विभाग प्रकाश की व्यवस्था करते समय यह सुनिश्चित करा ले कि कटे-फटे तार इधर-उधर बिखरे ना रहे। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां हर समय मौजूद रहे।