एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह से मिल कर माध्यमिक शिक्षा व जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत कराया औऱ त्वरित कार्यवाही की अपील की है।मनोज सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए जांच की मांग की।साथ ही जिला अस्पताल में नाक कान गला के डॉक्टर की नियुक्ति, शव गृह का ए सी ठीक कराने, एम आर आई मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है।मनोज सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में विशेषज्ञ डॉक्टर,सी टी स्केन मशीन,एम आर आई व एक्स रे मशीन लगाने की भी मांग की गई है ताकि मरीजों की समुचित इलाज हो सके।