Editor in chief Yashpal Singh up fast 24 NEWS
Report Om Prakash Singh
बलिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया है।उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति देश के लिए बड़ा खतरा बताया हैं। जिससे सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को होता है। जिसके कारण युवाओं को आगे आने का मौका नही मिलता।प्रधान मंत्री ने कहा कि हम गैर सियासी परिवारों के एक लाख युवाओं को राजनीति में लाएंगे जो भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति का खात्मा करेंगे। उन्होंने यूपी के युवाओं का आह्वान किया है कि वे राजनीति में बदलाव की नई धुरी बनने के लिए आगे आएं।आइये जानते हैं इस बारे मे बैरिया विधानसभा के युवाओं के विचार।

युवा भाजपा नेता अरविन्द सिंह सेंगर का मानना है कि युवाओं की राजनीति में भागीदारी, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम बन सकती है। जब युवा राजनीति में कदम रखेंगे, तो वे अपने नए विचार, नई सोच, लीक से हटकर काम करने के तरीके, ऊर्जा, और उत्साह के साथ समाज की समस्याओं का समाधान नए दृष्टिकोण से खोजे सकेंगे। यही कारण है कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी न केवल आवश्यक है, बल्कि अनिवार्य भी है।
