Editor in chief Yashpal Singh up first 24 news 9369773932
रिपोर्ट आरपी सिंह सेंगर
खीरो क्षेत्र वन माफियाओं ने वन विभाग के आंखों में बांध दी है पट्टी वन विभाग के अधिकारियों को नहीं दिख रही है हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान
इस समय रायबरेली जनपद के हर कोने में वन विभाग ठेकेदारों के ऊपर है मेहरबान
खीरो रायबरेली। इस समय रायबरेली जनपद में आए दिन हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों को जड़ से उजाड़ने का काम किया जा रहा है। ताजुब की बात यह है कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद भी आखिर क्यों वन विभाग के अधिकारी वन माफियाओं पर क्यों नहीं कर रहे हैं कोई कार्रवाई। क्या वन माफियाओं से भी पीछे है वन विभाग एक तरफ तो पर्यावरण बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है वहीं दूसरी तरफ उन हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों को कटाकर धरती से उजाड़ने का काम किया जा रहा है। मामला रायबरेली जनपद के खीरों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रनापुर पहरौली गांव का है जहां पर कई प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर जमीन डोज कर दिया गया है। अगर टाइम रहते हुए वन विभाग मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दे तो कटा हुआ माल बरामद हो सकता है और वन माफियाओं पर कार्रवाई भी हो सकती है। पर किसी को नहीं पड़ी है कि सूचना के बाद ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की हिम्मत कर सके। लगातार सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग वन माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। पूरा मामला रायबरेली जनपद के खीरों क्षेत्र के अंतर्गत राणापुर पहरौली गांव का है