एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ मो.9369773932
रिपोर्ट पूनम सोनी

पाटन उन्नाव। सघन निरीक्षण अभियान के तहत उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर व कान्हा गौशाला भगवंत नगर तथा स्कूली बच्चों की बसो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी त्यौहार दीपावली पर लगने वाली पटाखे की दुकानों व उनके स्थलों का भी जायजा लिया इस क्रम में कस्बा भगवंत नगर के फूल मती मंदिर के सामने स्थित स्थल का निरीक्षण कर दुकानदारों से मिलकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र व गौशाला में गंदगी व मवेशियों के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर कड़े निर्देश दिए तथा कहा कि गौ वंशजों के प्रति केयर टेकारों की लापरवाही किसी तरह से भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप जिलाधिकारी ने कस्बा पाटन स्थित एन एच 31 अंडरपास पुल व सड़क के किनारे लगने वाले अवैध दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी तथा दुकानों को हटाने की दिशा निर्देश दिए इस मौके पर तहसीलदार अरसला नाज़ नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला मौजूद रहे।