एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी 24 न्यूज़ मो 9369773932
रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।क्षेत्र के नवका गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 167.97 लाख रुपये की लागत से पेय जल योजना स्वीकृति किया गया था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम बलिया नगरीय द्वारा कराया जाना था ।आरोप है कि उक्त कार्य में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया और 163.65 लाख रुपये निकाल लिया गया जबकि कार्य अभी भी अधुरा पड़ा हुआ है।पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा स्वीकृति धनराशि
के सापेक्ष धन व्यय किए जाने के उपरांत भी योजना अन्तर्गत बाउन्ड्री बाल एवं स्टाफ क्वार्टर का काम अभी तक नही हुआ है।उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है।
