एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932
रिपोर्ट अमित कुमार


स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इण्टर कॉलेज अनंगपुरम रालपुर रायबरेली में विद्यालय का वार्षिकोत्सव पूज्य स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज के पूज्य गुरुदेव स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस जी महाराज की जयन्ती के रूप में अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया। पूज्यपाद स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज, स्वामी भृगुस्वरूप जी एवं स्वामी सत्य स्वरूप द्वारा गुरुदेव की आरती पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक नाटक एवं प्रहसन प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर उन्नाव जनपद के समाजसेवी श्री शिवनाथ जी द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से निर्धन एवं असहाय बच्चों को कम्मल वितरित किए गए। मेधावी बच्चों को अंग्रेजी शब्दकोश भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम की विशेषता प्रतापगढ़ से पधारे वीर रस के लब्धप्रतिष्ठ कवि लवलेश यदुवंशी का काव्यपाठ रही। सन्तोष शुक्ल एवं सतीश कुमार सिंह ने भी काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज ने कहा कि आज सर्वत्र अवमूल्यन दिखाई दे रहा है ऐसे में हम ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों से सद्प्रयास करते रहेंगे। गुरुदेव के प्रति अगाध श्रद्धा प्रकट करते हुए स्वामी जी ने कहा कि छात्र और छात्राओं को भी अपने गुरु के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए । पूज्य स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस स्वामी जी के प्रिय शिष्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक अंबुज दीक्षित को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, राजेश फौजी, कैप्टन बीरेन्द्र सिंह, फौजदार सिंह,रजन प्रसाद शुक्ल, बलदेव सिंह सागर, दुर्गा साहू, अकबाल बहादुर सिंह, शारदा सिंह रवीन्द्र शर्मा कमल कुमार दिनेश शंकर आकाश पटेल बृजेश सिंह प्रीति तिवारी प्रतिमा मौर्या श्वेता सिंह आरती रश्मि आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढा़ई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्तोष त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।