एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932
रिपोर्ट -अमित कुमार
रायबरेली, जंहा एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के लिए उचित खाद्यान की बेवस्था पूरे भारत में करती है, की कोई भी गरीब भूँख से ना परेशान हो, वही कुछ कोटेदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहें है। ऐसा ही मामला तहसील ऊंचाहार के ग्राम पंचायत उसरैना विकास खंड रोहनिया का है। जंहा मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली के माध्यम से प्राप्त शिकायत के अनुसार आपूर्ति विभाग द्वारा तहसील ऊंचाहार कि ग्राम पंचायत उसरैना विकासखंड रोहनिया की उचित दर विक्रेता श्रीमती प्रेम देवी की दुकान की जांच की गई। जांच उपरांत खाद्यान्न गेंहू चावल की कुल 147 .50 कुंतल मात्रा की कालाबाजारी सिद्ध होने पर जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन उपरांत विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा जाने हेतु तहरीर श्री अजय कुमार द्वारा थाना कोतवाली ऊंचाहार में उपलब्ध करा दी गई है।कालाबाजारी सिद्ध होने पर ग्राम पंचायत उसरैना के लोगों में भारी आक्रोश है और लोगों की माँग है की कोटेदार को उचित दंड व कार्यवाही की जाए।