एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773933

रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।ब्लाक संसाधन केन्द्र बैरिया पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रधानाध्यापकों के एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत बैरिया की चेयरमैन श्रीमती शांती देवी, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार रहे। आमंत्रित अतिथि के रूप में सीडीपीओ श्रीमती सरस्वती शाक्य एवं एडीओ पंचायत श्री उमेश कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर चेयर मैन , उप जिलाधकारी , सीडीपीओ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम नन्दन मिश्र मंटू ने किया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में उपजिलाधिकारी महोदय ने सभी ग्राम प्रधानों के विद्यालयों के प्रति जागरूक होकर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के सुन्दरीकरण कराकर स्वच्छ और सुंदर विद्यालय बनाने का आह्वाहन किया। एडीओ पंचायत ने विद्यालयों में कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया। सीडीपीओ ने विद्यालय में समुदाय के सहभागिता से लाभों के बारे में विस्तृत चर्चा किया। वक्ताओं में श्री रामेश्वर उपाध्याय, श्री प्रदीप कुमार यादव, श्री शुकदेव पांडेय, श्री अरुण यादव प्रधान संघ अध्यक्ष रहे। 19 पैरा मीटर पूर्ण करने वाले ग्राम प्रधान चांदपुर प्रतिनिधि श्री शिवजी सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज मिश्र ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालय हेतु प्रा0विद्यालय कोयला राम बाबा के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री संतोष कौशल को भी बीईओ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन भरत प्रसाद गुप्त ने किया। श्रीमती सावित्री, पूनम गुप्ता, इंदु मिश्रा, गीता शर्मा, अवनीश पांडेय, राघवेंद्र सिंह,रमेश तिवारी, उमेश कुमार मु0मुस्तफा, सराजुल हक, दिनेश तिवारी, अजित सिंह, वार्डेन वंदना सिंह, ज्योति जीवन, संजीव तिवारी, निर्भय सिंह, सतीश पांडेय, पीयूष कुमार आदि डेढ़ सौ के करीब शिक्षक व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।