एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932





स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इंटर कॉलेज रालपुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इण्टर कालेज अनंगपुरम रालपुर रायबरेली के खेल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वामी भास्कर स्वरूप जी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भास्कर सिंह एवं प्रधानाचार्य सन्तोष त्रिपाठी ने किया।
पहले दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सब जूनियर वर्ग दौड़ में 100मी में सेजल,800मी में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में 100मी,400मी,800मी मे चमेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में 100मी में प्रिया,400मी में ज्योति, एवं 800मी में आस्था सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी जूनियर वर्ग में एवं सीनियर वर्ग में आबेपुर रायबरेली की टीमें विजेता रही। जूडो सीनियर वर्ग में गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वालीबॉल में अमृता की कप्तानी में पूरे रक्खा रालपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर बालक वर्ग दौड़ में 1500मी में कौशल कुमार प्रथम,800मी,400मीऔर100मी में ज्ञान सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में 800मी एवं 400मी में सन्दीप पाण्डेय ने एवं 100मी में अभिषेक पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर लम्बी कूद में सन्दीप पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आनन्द कुमार प्रथम रहे एवं सब जूनियर वर्ग में रविशंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वालीबॉल में भूपगंज छिवलहा की टीम विजेता रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में सरेनी की टीमें विजेता रही।
बैडमिंटन में अनमोल विजेता रहे।
पुरस्कार वितरण खण्ड विकास अधिकारी शिवबहादुर सिंह, भास्कर स्वरूप जी महाराज एवं भास्कर सिंह, सन्तोष त्रिपाठी, दिनेश शंकर एवं रामकण्ठ यादव द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा होते हैं हारने वाले अपनी कमियों को पहचान कर आगे जीतने का प्रयास करें।इस अवसर पर सतीश कुमार सिंह, शारदा सिंह, बृजेश सिंह,आकाश पटेल,कमल श्रीवास्तव,प्रखर मिश्र, रवीन्द्र शर्मा, मयंक द्विवेदी, दिनेश शंकर, रश्मि देवी, कृति दीक्षित,दिव्यांशी बाजपेई, प्रीति तिवारी, प्रतिमा मौर्या,शुभी त्रिवेदी, रश्मि आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।अन्त में कालेज के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।