एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह

रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली, जंहा एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार सर्व जन हिताय व सर्व जन सुखाय के लिए बिभिन्न पहलुओं पर चर्चा करती रहती है, वहीं संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जिन्हे गरीब व बहुजन समाज अपना भगवान मानती है उन पर माननीय गृहमंत्री अमित साह द्वारा संसद भवन में की गयी टिप्पणी से सारा बहुजन समाज आक्रोषित है,जगह जगह रैली निकाल क़र अमाजनमानस को जागरूक करते हुए या किसी भी माध्यम से गृहमंत्री अमित साह तक ये बात पंहुचाना चाहती है कि या तो इस्तीफ़ा दें या उनके अनुयायिओ से माफ़ी मांगे क्यूंकि ये बहुजन समाज कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा कि उनके भगवान पर कोई टीका -टिप्पणी हो इसी को मददय नजर रखते हुए बहुजन समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला इसलिये बहुजन समाज के लोग जय भीम का नारा लगाते हुए अमित साह माफ़ी मांगे या इस्थिफा दें। यात्रा का आरम्भ गेगासों क्रासिंग से मलकेगांव सहित बिभिन्न चौराहो में किया गया।