एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
लोकेशन कानपुर नगर।
रिपोर्ट आरपी सिंह सेंगर
रिपोर्ट आरपी सिंह सेंगर
गायत्री जौहरी एवं सत्य जौहरी जी की स्मृति में कानपुर मंडल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया गया आयोजन कार्यक्रम के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि गायत्री जौहरी एवं सत्य जौहरी जी की स्मृति में कानपुर मंडल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 वर्ष तक बालक एवं बालिका 100 मीटर , 400 मीटर, 1500 मीटर लम्बी कूद व 17 वर्ष तक बालक एवं बालिका 100 मी 400 मीटर 1500 मीटर लम्बी कूद शाटपुट व मास्टर्स पुरुष एवं महिला 30 से 40 वर्ष तक 100 मीटर 400 मीटर 2 किलोमीटर वॉक महिला 3 किलोमीटर वाक पुरुष शाटपुट डिस्कस भाला फेंक 70 से ऊपर सभी 80 मीटर शाटपुट 2 किलोमीटर वॉक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज कोच घनश्याम के द्वारा सिखाए हुए बच्चों ने कीर्ति खरवार सुभद्रा द्विवेदी सृष्टि देवी रजनी सिंह एकता दूबे यशस्वी मुस्कान ने 100 मीटर व 400 मीटर वॉक रनिंग में विजेता सूची में अपना नाम दर्ज कराया


