एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज
रिपोर्ट मनदीप कुमार
बंद कमरे मे रहने वाले अधिकारी क्या जाने सर्दी में फसल को जानवरों से बचा पाना कितना मुश्किल है किसानों का दर्द सिर्फ किसान ही जाने
आवारा मवेशियों से परेशान हुए किसान किसान के आंखों में आंसू
सरेनी रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चक चोराहिया में बने गौशाला से वहां के ग्रामीण व किसान अत्यंत दुखी हैं करण गौशाला में बंद जानवर बिना बाउंड्री के किसानों के फसल को चर रहे हैं जिससे किसान ना रातों को और ना दिन में सो पाते हैं किसानों का आरोप है कि गौशाला में चारे की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे भूखे जानवर तार से निकलकर हमारे खेतों में नुकसान करते हैं ग्रामीणों ने सेक्रेटरी ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्हें फोन किया जाता है तो फोन भी नहीं उठाते है l फिलहाल यह बात सत्य की आवारा मवेशियों से किसान पूरी तरीके से परेशान व मजबूर है l यह मामला हर साल देखने को मिलता है सर्द के मौसम में गेहूं की फसल को जानवर चर कर नष्ट कर देते हैं जिससे किसानों की सालों की मेहनत व्यर्थ चली जाती है वही कुछ किसान तो गेहूं की फसल पर ही निर्भर रहते हैं उसी से उनका भरण पोषण होता है अगर सारी फसल आवारा जानवर चर गए तो उनके साल भर का भरण पोषण कैसे होगा।