एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो.9369773932

रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।बलिया के बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय विद्यालय बैरिया के मैदान में पांच जनवरी से लोक नायक जय प्रकाश नारायण के स्मृति में अंतरप्रांतीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल आठ टीमें भाग लेंगी।यूथ क्लब हेल्प लाइन के प्रबंधक व इस प्रतियोगिता के संयोजक अजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आगरा, कानपुर, लखनऊ, गाजीपुर, गोपालगंज बेतिया के साथ ही बलिया व देवरिया की टीम सहभागिता करेगी।इस मैच का उद्घाटन 05 जनवरी को तथा समापन 12 जनवरी को होगा।