एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932


बलिया।बैरिया विकास खंड के टेगरही पंचायत के ग्राम प्रधान रेशर सिंह ने ग्रामीणों को भीषण ठंड से बचाने के लिए जगह जगह अलाव जलवाया। वहीं, अलाव जलते ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कंबल दिलवाने की मांग करना शुरू कर दिया। उनकी मांग पर प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह ने तत्काल तहसील प्रशासन से मांग कर उन्हें कम्बल उपलब्ध कराया।इस अवसर पर शुभम सिंह ने कहा कि ठंड का मौसम गरीब परिवारों के लिए किसी आफत से कम नहीं होता है। ठंड में सबसे ज्यादा मौत गरीब परिवारों की होती हैं। अलाव का भी सहारा न मिले तो लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। इसलिए गांव में अलाव की व्यवस्था कराई गई है ताकि लोग कृषि कार्य करके आने के बाद कुछ घड़ी आग के सामने खड़े हो सकें।