एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932

ख़ास रिपोर्ट संवाददाता जितेंद्र सविता
ऊंचाहार,रायबरेली।
रायबरेली की विधानसभा ऊंचाहार के अंतर्गत ग्राम नववन्न का पुरवा निवासी रमेश सविता (सरिता लाइट हाउस) के यहाँ विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय क्षेत्रीय दौरे के साथ पहुंचे, जहां सविता सेन,नंद समाज के लोगों ने विधायक जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया,सैकड़ो की संख्या में मौजूद जनता को संबंधित कर विधायक जी ने सर्व प्रथम नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी और आपकी दोस्ती तो जीवन से लेकर मरण तक हैं,और ज़ब मैं पिछले तीन पंचवर्षीय पहले 2012 मे चुनाव लड़ने आया तो तीन बार विधायक बना उसमे आपका अहम योगदान रहा,समाज का यह अहसान मैं कभी नहीं भूलूंगा और मैं सदैव आपके सुख दिखी में साथ हूं। आज जिस प्रकार आप सभी लोग सैकड़ो की संख्या में, ठंड की परवाह किए बगैर मेरे आगमन की प्रतीक्षा में एकत्र हुए हैं, यह मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं और मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं की आप लोगो के विकास एवं सम्मान के लिए मेरी जहाँ भी जरुरत पड़ेगी मनोज पाण्डेय बिना वोट की राजनीती किए आपके साथ खड़ा मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य संदीप सेन (प्रधान ) उदय सेन, साहिल शर्मा ( नववन का पुरवा ) सुरेश शर्मा (जमुनापुर ) कामता प्रसाद (कोटेदार )रवि शर्मा (गंपी ) अलोक शर्मा, सौरभ नंदवंशी, संतोष शर्मा ( विकई ) समाजसेवी सचिन शर्मा सहित अन्य क्षेत्री गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।