एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह
प्रशासन ने जगह-जगह पर कराया अलाव की व्यवस्था ठंड से हो सके बचाओ
इस समय ठंड ने विकराल रूप धारण किया है कई दिन से तो धूप देखने को भी नहीं मिली वहीं अगर बात की जाए कानपुर नगर के विजयनगर में जहां पर हमारे संवाददाता आर पी सेंगर ने लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यहां पर नगर निगम द्वारा ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था करती है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके वही जगह-जगह पर नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था कराई है हालांकि इससे काफी हद तक लोग ठंड से बच रहे हैं।