एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773933

अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ जब तक सूरज चांद रहेगा पवन यादव तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ शहीद जवान के सम्मान मे युवाओं ने निकाली रैली।
गांव पहुंचा शहीद जवान पवन यादव का पार्थिव शरीर।
जम्मू कश्मीर मे शनिवार 4 जनवरी को हुआ है सेना ट्रक हादसा।
बांदीपोरा में सेना का ट्रक फिसलन के कारण खाई में जा गिरा था जिसके चलते हुआ था बड़ा हादसा।
शिवराजपुर के दुर्गापुरगंगा घाट पर हुआ शहीद का अंतिम संस्कार।
इस मौके पर राकेश सचान प्रतिभा शुक्ला राहुल बच्चा सोनकर ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला शुभम बाजपेई रचना सिंह मुनींद्र शुक्ला कार्तिकेय शुक्ला आदि नेता मौजूद रहे
शहीद पवन यादव शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव के रहने वाले थे।
हादसे में कानपुर के शिवराजपुर के जवान पवन यादव हुए है शहीद।
अंतिम दर्शन मे हर एक की हुई आँख नम।
भारत माता की जय के जयकारों से गूजा गांव।