मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

बलिया।शिक्षा के क्षेत्र में नए कदम बढ़ाते हुए द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल (रानीगंज बाजार )के नई शाखा डी एस डी किड्स गार्डन प्ले स्कूल का उद्घाटन बुधवार पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने रिबन काट कर किया।इस दौरान उन्होंने नौनिहालों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें सुरक्षित हाथों में देने पर जोर दिया।विद्यालय के निदेशक रविप्रकाश सिंह ने कहा कि डी एस डी प्ले स्कूल पुरानी शैक्षिक पद्धति को तोड़कर, बच्चों को आधुनिक और रूचिकर शिक्षा प्रदान करेगा, जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होगा। विद्यालय के प्रिंसिपल खान सर ने कहा कि इस समय, जब तकनीकी और सामाजिक परिवर्तन की रफ्तार बढ़ रही है, वहाँ बच्चों को इस बदलती दुनिया के साथ समर्थ बनाने की आवश्यकता है।कहा कि बच्चों के बौद्धिक, भावनात्मक और शारीरिक क्षमता के विकास पर भी हमारा ध्यान केंद्रित होगा।नौनिहालों के उन अभिभावकों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रारंभिक शिक्षा की तलाश में हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा माहौल प्रदान करना है, जहां वे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकें। हमारी स्कूल की विशेषता है कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और आत्मविश्वास भी देते हैं।