मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट अमित कुमार
सरेनी रायबरेली-गौशाला में बंधे जानवरों को छोड़ने का, ग्रामीणों ने लगाया आरोप,गोवंशों से ग्रामीण हुए परेशान, रात के समय गौशाला से जानवरों को छोड़ा जाता है- ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं गोवंश, ग्रामीणों ने रात में गौवंशों को छोड़ने का लगाया आरोप, सरेनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चाहोतर,माधवपुर का है पूरा मामला आपको बता दें की गेहूं एक मात्र ऐसी फसल है जिस से किसान 365 दिन रोटी खाते हैं। सबसे बड़ी मुसीबत की बात यह है कि अगर गेहूं बचेगा नहीं तो किसान खायेगा क्या लोग झूठ बोल सकते हैं लेकिन यह तस्वीरें झूठ नहीं बोल सकती है जो साफ-साफ बता रही है कि सैकड़ो से अधिक किसान किस तरह जानवरों से परेशान है उनकी परेशानी ना तो शासन दूर कर रहा है और ना ही प्रशासन आखिर ये जाए तो जाए कहा। किस से लगाए गुहार कौन करेगा उनकी समस्या का निदान। मुख्यमंत्री के साफ निर्देश के बाद भी गौशाला के अंदर गायों को नहीं मिल रही है उचित व्यवस्था आखिर गौशाला का पैसा जाता तो जाता कहां है एक नहीं एक सौ सवाल खड़े होते हैं तब जब ठंड में किसान रात दिन अपने खेतों की रखवारी करता है। फिर ।भी व आवारा पशुओं से अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है इस पर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर को तत्काल से एक्शन लेने की जरूरत है।