मुख्य संपादक यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज

रिर्पोट प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
खण्ड विकास अधिकारी ने 14 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला दर्ज*
*राज्य वित्त योजना से ग्राम सभा की नाली का कराया जा रहा था निर्माण कार्य
पूरेअजबी मंज़रे ऐहार गांव में निर्माणाधीन नाली ढहाने के मामले में छः महिलाओं सहित 14 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरेअजबी मजरे ऐहार गांव में निर्माणाधीन नाली को ढहाने के आरोप में 14 ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। इनमें छः महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। डलमऊ ब्लॉक के बीडीओ सत्यदेव यादव की तहरीर में बताया गया कि गत 13 जनवरी को राज्य वित्त योजना से ग्राम सभा की नाली का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका करीब 75 मीटर हिस्सा गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने ढादिया दिया । इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।