मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
लालगंज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे 205 छात्रों मे 152 छात्रों नें दी परीक्षा, 53 छात्र अनुपस्थित रहे
(लालगंज) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज में संपन्न हुई जिसमें कुल 205 प्रवेशार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 53 प्रवेशार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 152 प्रवेशार्थी उपस्थित हुए ।खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ओझा ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह और सी ,एल ,औ विद्याभूषण के देखरेख में नवोदय की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई ।परीक्षा के संचालन में सहयोग करने वाले जितेंद्र कुमार, विनोद, उग्रसेन सिंह, बृजेश शर्मा ,सीमा ,सरिता, शालिनी साहू,सदानंद श्रीवास्तव, राघव मिश्रा ,जीत बहादुर ,इंद्रेश बाजपेई ,सुधीर कुमार पांडे आदि का भरपूर सहयोग रहा ।इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी भवानी प्रसाद श्रीवास्तव ने दी।