कानपुर के पनकी में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट आर पी सिंह सेंगर
कानपुर नगर । इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कानपुर नगर के पनकी एरिया से जहां पर सूत्रों की माने तो कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई धू धू कर जलने लगी फैक्ट्री वहीं आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों में मचा हड़कंप देखते ही देखते थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप किया धारण वही आग को बुझाने का किया जा रहा है प्रयास पूरा मामला कानपुर नगर के पनकी का बताया जा रहा है।